img

इंदिरापुरम का ग्रीन वैली पार्क दयनीय स्थिति में

*हरीश कड़ाकोटी*

इंदिरापुरम के अभय खंड ज्ञान खंड के सामने यह ग्रीन वैली बहुत पहले बनाई गई थी इस ग्रीन वैली में बहुत सुंदर फूल होते थे तत्कालीन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव जी ने विशेष ध्यान दिया था



इस पर आज इस ग्रीन वैली के हालात इतने बेहाल हो चुके हैं इतनी गंदगी कभी इस सुंदर पार्क में नहीं देखी गई आज यहां लोग जो भी घूमने मॉर्निंग वॉक करने जाता है यही चर्चा करता है



इस ग्रीन वैली में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्यों विकास नहीं करता क्यों इस गग्रीन वैली की अनदेखी की गई क्यों यहां साफ सफाई नहीं होती है पहले यहां सुंदर फूल थे और रोज माली घास की कटाई फूलों की गुड़ाई पानी देना पार्क को सुंदर रखना सब करते थे लेकिन पिछले 5-6 सालों से इसके हालात बिगड़ इतनी गंदी हालत में अभी यह ग्रीन वैली हो गई है लोगों को घूमने के लिए अन्य जगहों को जाना पड़ रहा है



पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने काफी समय से इसकी आवाज लगातार उठाई यहां तक की अधिकारियों के चक्कर काटते काटते काफी समय बीत गया

 जब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा वर्तमान जिलाधिकारी के पास गए उन्होंने इस पार्क को बेल कंपनी को दे दिया है रखरखाव के लिए बोले और जल्द इसका पूरा देखभाल रख रखाव वह कंपनी करेगी यह पार्क फिर सुंदर लगेगा बोले

लेकिन डेढ़ महीना बीत गया है लेकिन अभी तक इस पार्क में कोई सफाई व्यवस्था या घास कटाई बिल्कुल भी नहीं हुई और भी बदहाल होने लगा है यह पार्क यहां पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से  निवेदन है इस पार्क की अनदेखी न की जाए इसको जल्द से जल्द पुरानी स्थिति में लाया जाए यहां पर घास की कटाई और फूल लगाए जाएं यहां का ट्यूबवेल जो खराब पड़ा उसको भी ठीक कराया जाए और यहां पर माली की प्रॉपर व्यवस्था की जाए

 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जी सचिन जी और अन्य सभी उद्यान विभाग के अधिकारियों से मेरा निवेदन है पार्क को जल्द से जल्द  सुंदरीकरण किया जाए आप देख रहे होंगे कुछ समय पहले या पार्क की स्थिति इस प्रकार थी तस्वीर मैं खुद खिंचवाई है तब यह पार्क कितना सुंदर था तस्वीर को देखने से पता चलता है और आज के चित्र भी इस पार्क के मैंने शेयर किए हैं ।

*लेखक हरीश कड़ाकोटी इंदिरापुरम, गाजियाबाद से वार्ड 79 के पार्षद हैं*